होमफोटोआसमां में एयर शो, जमीन पर जवानों का जोश, देशभक्ति का माहौल...देखिए गणतंत्र दिवस परेड की तस्वीरें
आसमां में एयर शो, जमीन पर जवानों का जोश, देशभक्ति का माहौल...देखिए गणतंत्र दिवस परेड की तस्वीरें
गणतंत्र दिवस 2026 परेड में सेना की टुकड़ियों, झांकियों, एयर शो और सांस्कृतिक प्रदर्शन ने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. दिल्ली में आयोजित परेड में आधुनिक तकनीक और भारत की विविध संस्कृति का भव्य प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.
यूरोपीय संघ (EU) के सैन्य दल का नेतृत्व कर्नल फ्रेडरिक साइमन स्प्रुइट कर रहे हैं, जो यूरोपीय संघ मिलिट्री स्टाफ (EUMS) के डायरेक्टर जनरल की ओर से एक सेरेमोनियल जिप्सी में सवार थे.
गणतंंत्र दिवस की परेड में इस बार सेना के स्पेशल टेक्टिकल व्हीकल्स भी नजर आए, जिनका इस्तेमाल सेना विशेष ऑपरेशन में करती है. जहां आम व्हीकल काम नहीं कर पाते.
गणतंत्र दिवस की परेड में ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को मजा चखाने वाला एयर डिफेंस सिस्टम आकाश में दिखाई दिया. भारत के इस डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष में कमाल का काम किया था.
कर्तव्य पथ पर धनुष गन सिस्टम और अमोघ (एडवांस्ड टोएड आर्टिलरी गन सिस्टम, ATAGS) आत्मनिर्भर भारत और रक्षा निर्माण में तकनीकी आत्मनिर्भरता की भावना को दर्शाते नजर आए.