सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को कहा अलविदा, तस्वीरों में जानें उनका सफर
                                        
                                        
                                            बॉलीवुड से आई खबर ने सबको हैरान करके रख दिया है. दरअसल, 'एमएस धोनी' और 'छिछोरे' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी.
- 
                                               बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. उन्होंने अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत साल 2013 में फिल्म 'काय पो छे' से की थी. इस फिल्म में वो लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी. इसके बाद उन्होंने एमएस धोनी' और केदारनाथ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया.
- 
                                               सुशांत सिंह राजपूत का जन्म बिहार के पटना में 21 जनवरी, 1986 को हुआ था. सुशांत सिंह राजपूत की शुरुआती पढ़ाई सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना से हुई है और इसके आगे की पढ़ाई दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से हुई है. इसके बाद दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने मैकेनिल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.
- 
                                               इसके बाद वो अभिषेक कपूर की फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और अमित साध जैसे कलाकार भी नजर आए थे. ये फिल्म चेतन भगत के उपन्यास द थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ पर आधारित थी.
 
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                     