विज्ञापन

लोगों को शराब की लत क्यों लग जाती है?

शराब पीने से सेहत को क्‍या नुकसान होते हैं, ये जानने के बावजूद लोग शराब पीते रहते हैं. आखिर कैसे शराब की लत लग जाती है, जानें-

  • शराब की लत से शरीर को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. इससे फैटी लिवर, हाई बीपी, दिल से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं. Pic Credit- Pexels
  • शराब की लत से हाथ-पैरों में कंपकंपी, याद्दाश्त कम होना, स्ट्रेस जैसी समस्याएं भी होती हैं. Pic Credit- Pexels
  • हेल्‍थ एक्‍सपर्ट कहते हैं कि शराब की लत के पीछे न्यूरोकेमिकल इफेक्ट होते हैं. Pic Credit- Pexels
  • इसमें दो मुख्य हार्मोन डोपामेन और सेराटोनिन का रिलीज होना शामिल हैं. Pic Credit- Pexels
  • डोपामेन और सेराटोनिन रिलीज होने के कारण व्‍यक्ति को शराब पीना अच्‍छा लगने लगता है और कब ये लत बन जाती है, पता नहीं चलता. Pic Credit- Pexels
  • शराब पीने की लत लग जाना मेडिकल प्रॉब्लम है, जिस पर समय रहते ध्यान देना चाहिए.Pic Credit- Pexels
  • जिन लोगों को पहले से स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं हैं, उनके लिए शराब की लत घातक साबित हो सकती है. Pic Credit- Pexels
  • शराब की लत लगने की प्रमुख वजहों में से एक सोशल कल्चर भी है, जिससे धीरे-धीरे इंसान ज्‍यादा शराब का सेवन करने लगता है. Pic Credit- Pexels
  • एक्सपर्ट कहते हैं कि ज्‍यादा शराब के सेवन की एक वजह तनाव, चिंता, नींद की समस्या, या काम का दबाव हो सकता है. Pic Credit- Pexels
  • टॉलरेंस और डिपेन्डेंसी इसमें अहम रोल प्ले करते हैं. टॉलरेंस नहीं है तो इस स्थिति में लत बढ़ सकती है. Pic Credit- Pexels
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com