विज्ञापन

टी20 लीग: बेंगलोर ने कोलकाता को 82 रनों से हराया

बेंगलोर ने सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20 लीग मैच में कोलकाता को 82 रनों से हरा दिया. बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए. अब्राहम डिविलियर्स ने नाबाद 73 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

  • एरॉन फिंच ने 37 गेंदों पर 47 रन की शानदार पारी खेलते हुए बेंगलोर को अच्छी शुरुआत दिलाई.
  • अब्राहम डिविलियर्स के नाबाद 73 रनों के दम पर 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए.
  • अब्राहम डिविलियर्स और विराट कोहली ने 100 रनों की साझेदारी की.
  • वाशिंगटन सुंदर ने चार ओवरों में 20 रन देकर दो विकेट लिए.
  • क्रिस मोरिस और युजवेंद्र चहल ने 17 रन देकर 2 विकोट और 12 रन देकर एक विकेट चटकाए.
  • शुभमन गिल ने कोलकाता के लिए 34 रन बनाए. इसके लिए उन्होंने 25 गेंदों का सामना किया.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com