होमफोटोदेखें तस्वीरें: एलन मस्क के जिन तीन बच्चों से मिले पीएम मोदी, क्या आपको पता हैं उनके नाम
देखें तस्वीरें: एलन मस्क के जिन तीन बच्चों से मिले पीएम मोदी, क्या आपको पता हैं उनके नाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को वॉशिंगटन में स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क से मुलाकात की. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने मस्क को अपने प्रशासन के नवगठित सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का प्रमुख चुना है.
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख एलन मस्क ने ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी का स्वागत किया. इस दौरान मस्क के तीन बच्चे भी उनके साथ मौजूद थे.
पीएम मोदी और मस्क के बीच यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के साथ चर्चा समाप्त होने के बाद हुई. प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी थे.
पीएम मोदी और एलन मस्क कई बार मिल चुके हैं. पीएम मोदी ने 2015 में सैन जोस में टेस्ला प्लांट का दौरा भी किया था. टेस्ला के सीईओ ने उन्हें टेस्ला प्लांट का निजी दौरा कराया था. वहीं इस बार मस्क ने अपने तीन बच्चों से पीएम मोदी की मुलाकात करवाई.
एलन मस्क के बच्चों के नाम एक्स, स्ट्राइडर और एज्योर है. अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथि गृह ब्लेयर हाउस में हुई इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से बातचीत भी की.