विज्ञापन

शान की सवारी बग्गी पर सवार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, देखिए फोटोज

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए बग्गी में सवार होकर संसद भवन के लिए पहुंचीं.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए बग्गी में सवार होकर संसद भवन के लिए रवाना हुईं.
  • राष्ट्रपति के अंगरक्षकों को द प्रेसिडेंट बॉडीगार्ड (PBG) कहा जाता है, जो उनके साथ मौजूद रहते हैं.
  • राष्ट्रपति के अंगरक्षक और बग्गी में घोड़ों की कुल संख्या 55 होती है. दो घोड़े कमांडिंग ऑफिसर के चार्जर होते हैं.
  • राष्ट्रपति की बग्गी के साथ उनका बाकी कारवां भी मौजूद रहता है. संसद भवन की ओर जाते हुए राष्ट्रपति का कारवां.
  • खास मौकों पर देश के राष्ट्रपति बग्गी की सवारी करते दिखाई देते हैं. बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति बग्गी से संसद पहुंचीं.
  • खास यूनिफॉर्म और मजबूत कद काठी वाले राष्ट्रपति के अंगरक्षक शानदार घोड़ों के साथ दिखते हैं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com