विज्ञापन

Banega Swasth India: जानें किन-किन राजनीतिक हस्तियों ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा

एनडीटीवी और डेटॉल इंडिया के 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' कार्यक्रम में कई बॉलीवुड हस्तियों ने हिस्सा लिया है. इसमें दिया मिर्जा, नेहा धूपिया व अन्य शामिल हैं. खास बात हैं कि कई राजनीतिक हस्तियां भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनीं. देखें तस्वीरें...

  • केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "राजनीति को स्वच्छता के मुद्दे से अलग रखा जाना चाहिए. सकारात्मक परिवर्तन के लिए व्यापक जन अभियान की जरूरत थी और हाईजीन और सफाई अच्छी होगी, तो मुझे लगता है कि लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा."
  • बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के मंच मौजूद अभिनेत्री और संयुक्त राष्ट्र की पर्यावरण गुडविल एम्बैसेडर दिया मिर्जा.
  • इस दौरान दिया मिर्ज़ा ने कहा, "प्लास्टिक हमारे जीवन में पूरी तरह घुस चुकी है. दिन की शुरुआत से लेकर उसके खत्म होने तक हम प्लास्टिक पर निर्भर रहते हैं. हमें प्लास्टिक के विकल्प ढूंढने ही होंगे."
  • स्वच्छता और पोषण पर अपनी बात रखते हुए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और कृति सेनन.
  • मंच पर एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कहा कि महिला की गर्भावस्था के दौरान पोषण बेहद जरूरी होता है. जच्चा और बच्चे के लिए हाईजीनिक वातावरण में स्तनपान भी अहम होता है.
  • शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "नौ साल के अपने राजनैतिक करियर में मैंने देखा है कि ज्यादातर चुनावी मुद्दे लोगों से ही आते हैं. अब हम देखते हैं कि सफाई लोगों के लिए मुद्दा बन गया है, और वे नेता से उस पर बात करने की उम्मीद करते हैं."
  • स्वस्थाग्रह के मंच पर मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता के बारे में बी.के. शिवानी ने बताया, "दिमाग का शरीर पर सीधा असर होता है. उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कई बातें कही.
  • इस बीच केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने और उन्होंने भी स्वच्छता पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा, "जब 2014 में स्वच्छ भारत अभियान शुरू हुआ था, बहुत-से लोग इसके नतीजों को लेकर उत्साहित नही थे, लेकिन आज यह अभियान समूचे भारत में फैल चुका है. इसका प्रभाव भी आसानी से दिखाई देने लगा है."
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा, "अगर हम कोई बड़ा चेंज लाना चाहते हैं, तो लोगों की भागीदारी के बिना संभव नहीं है और मुझे खुशी है कि दिल्ली की जनता हमारे साथ हैं और हम स्वच्छ इंडिया अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं."
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com