विज्ञापन

NDTV World Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDTV वर्ल्ड किया लॉन्च, देखें PICS

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 - द इंडिया सेंचुरी का आगाज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की और एनडीटीवी वर्ल्ड को लॉन्च किया.

  • एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 - द इंडिया सेंचुरी (NDTV World Summit 2024 - The India Century) का आगाज हो गया है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान एनडीटीवी वर्ल्ड भी लॉन्च किया.
  • मिट में देश-दुनिया के बड़े चेहरे मौजूद हैं. भूटान के पीएम दाशो शेरिंग तोबगे, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटली और ब्रिटेन के पूर्व पीएम लॉर्ड डेविड कैमरन भी मैजूद रहेंगे.
  • एनडीटीवी वर्ल्ड समिट के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि "इस समिट में आप लोग अनेक विषयों पर चर्चा करने जा रहे हैं. अलग-अलग सेक्‍टर से जुड़े ग्‍लोबल लीडर भी अपनी बात रखेंगे. "
  • इसके अलावा कई बड़े कारोबारी, फिल्म और साहित्य के जुड़े बड़े नाम भी एनडीटीवी वर्ल्‍ड समिट में शिरकत कर रहे हैं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com