होमफोटोNDTV World Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDTV वर्ल्ड किया लॉन्च, देखें PICS
NDTV World Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDTV वर्ल्ड किया लॉन्च, देखें PICS
एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 - द इंडिया सेंचुरी का आगाज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की और एनडीटीवी वर्ल्ड को लॉन्च किया.
मिट में देश-दुनिया के बड़े चेहरे मौजूद हैं. भूटान के पीएम दाशो शेरिंग तोबगे, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटली और ब्रिटेन के पूर्व पीएम लॉर्ड डेविड कैमरन भी मैजूद रहेंगे.
एनडीटीवी वर्ल्ड समिट के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि "इस समिट में आप लोग अनेक विषयों पर चर्चा करने जा रहे हैं. अलग-अलग सेक्टर से जुड़े ग्लोबल लीडर भी अपनी बात रखेंगे. "