विज्ञापन

पीएम मोदी ने तमिलनाडु के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना, हाथी से भी लिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां श्रीरंगम में प्रसिद्ध श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान पीएम ने मंदिर में विद्वानों को कंबा रामायणम के छंदों का पाठ करते हुए सुना. साथ ही यहां उन्होंने हाथी को गुड़ खिलाया और आशीर्वाद भी लिया.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली पहुंचे.
  • पीएम ने तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में भगवान विष्णु के दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना की.
  • भगवान विष्णु की पूजा के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक है. इस दौरान पीएम मोदी को पारंपरिक पोशाक कुर्ता और धोती में देखा गया.
  • मंदिर में पीएम मोदी ने विद्वानों को कंबा रामायणम के छंदों का पाठ करते हुए भी सुना.
  • मंदिर परिसर में पीएम ने हाथी को गुड़ खिलाया और आशीर्वाद भी लिया.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में रोड शो किया.
  • पीएम के आगमन पर रास्ते में इकट्ठा हुई भारी भीड़ ने पीएम पर फूलों की बारिश की.
  • पीएम मोदी का काफिला धीमी गति से आगे बढ़ा और सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में एकत्र लोगों ने उनका स्वागत किया.
  • पीएम मोदी ने अपने वाहन से समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में राजभवन के परिसर में एक पौधा लगाने के बाद उसे पानी दिया, इस दौरान तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि भी मौजूद रहे.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com