PM Modi US Visit: एलन मस्क, टायसन, फालू समेत इन दिग्गजों से पीएम मोदी ने की मुलाकात
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं. न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर मौजूद भारतीय मूल के लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. वहीं न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने टेस्ला और स्पेसएक्स सीईओ एलन मस्क के साथ बातचीत की.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश को संबोधित करते हुए कहा, ''आज भारतीय समय के अनुसार शाम करीब 5:30 बजे संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में जो योग कार्यक्रम हो रहा है, मैं उसमें शामिल होऊंगा. भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना, ऐतिहासिक है." (फोटो: एएनआई)