विज्ञापन

MV Ganga Vilas: पीएम मोदी 13 जनवरी को लक्जरी क्रूज 'एमवी गंगा विलास' को दिखाएंगे हरी झंडी

MV Ganga Vilas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज 'एमवी गंगा विलास' को हरी झंडी दिखाएंगे. यह लक्जरी क्रूज भारत और बांग्लादेश के 5 राज्यों में 27 नदी प्रणालियों में 3,200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा. इस गंगा विलास क्रूज की यात्रा वाराणसी से शुरू होकर डिब्रूगढ़ तक जाएगी.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज 'एमवी गंगा विलास' को हरी झंडी दिखाएंगे.
  • लक्जरी क्रूज भारत और बांग्लादेश के 5 राज्यों में 27 नदी प्रणालियों में 3,200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा.
  • केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि ‘एमवी गंगा विलास' भारत को दुनिया के रिवर क्रूज मानचित्र पर लाएगा.
  • केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने यह भी कहा कि इस सेवा के शुभारंभ के साथ रिवर क्रूज की विशाल अप्रयुक्त क्षमता अनलॉक होने के लिए तैयार है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com