विज्ञापन

खून-पसीने से z टनल को बनाने वाले कर्मवीरों से मिले PM मोदी

पीएम मोदी ने सोमवरा को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया. जेड मोड़ के खुलने से कश्मीर घाटी में कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा. यह सुरंग श्रीनर-सोनमर्ग मार्ग पर स्थित है.

  • पीएम मोदी ने सोनमर्ग टनल का उद्घाटन किया और उसके बाद इस टनल का निर्माण करने वाले कर्मवीरों से भी मुलाकात की.
  • सुरंग के खुलने से श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर सड़क का हिस्सा सभी मौसमों के लिए खुला रहेगा और सोनमर्ग क्षेत्र में सर्दियों के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
  • करीब 12 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है.
  • इसमें 6.4 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और पहुंचने वाला मार्ग शामिल हैं.
  • समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह पुल लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क बढ़ाएगा.
  • इससे यात्रियों के लिए लद्दाख पहुंच पाना भी आसान और सुरक्षित होगा.
  • जेड मोड़ सुरंग में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है, जिससे ट्रैफिक को नियंत्रित करना आसान हो जाएगा.
  • इसके साथ ही डेडिकेटेड एस्केप टनल के जरिए ट्रैफिक को सुगम बनाया जाएगा। जेड मोड़ सुरंग सोनमर्ग पर्यटन नगरी को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.
  • इस परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान निकलने वाले मलबे का उपयोग सड़क किनारे की सुविधाओं और क्षेत्र के विकास के लिए किया गया है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com