गर्मजोशी से मिले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पीएम नरेंद्र मोदी...
गर्मजोशी से मिले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पीएम नरेंद्र मोदी... गर्मजोशी से मिले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पीएम नरेंद्र मोदी... जून 08, 2016 06:41 am IST Published On जून 08, 2016 06:41 am IST Last Updated On जून 08, 2016 11:29 am IST Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के पहले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाक़ात के बाद दोनों नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में बैठक की। इसमें दोपहर के भोज के दौरान होने वाली बातचीत भी शामिल रही। इस भोज में उपराष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल थे। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email इस दौरान पीएम मोदी ने NSG और MTCR में समर्थन के लिए ओबामा को धन्यवाद दिया। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email अमेरिका न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप NSG की सदस्यता के लिए भारत को समर्थन देने को तैयार हो गया है। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email इस मौके पर बराक ओबामा ने कहा, दोस्ती का एक मजबूत बंधन दोनों देशों के बीच है और मैं पीएम मोदी को उनके नेतृत्व के लिए बधाई देता हूं।