होमफोटोPHOTOS : दिव्य, भव्य, अद्भुत... संतों का अमृत स्नान, लाखों की भीड़, महाकुंभ में आस्था का गजब सैलाब
PHOTOS : दिव्य, भव्य, अद्भुत... संतों का अमृत स्नान, लाखों की भीड़, महाकुंभ में आस्था का गजब सैलाब
महाकुंभ का आज दूसरा दिन है और पहला अमृत स्नान है और आज सभी अखाड़ें संगम में डुबकी लगा रहे हैं. इस दौरान यहां की तस्वीरें बेहद भव्य और अद्भुत हैं, जिन्हें आप भी देखते रह जाएंगे.
मकर संक्रांति के मौके पर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का नजारा कुछ अलग ही है. आज अमृत स्नान है, जो कि अखाड़ों के साधु-संतों की डुबकी के साथ शुरू हुआ है.
महाकुंभ में इस बार तीन अमृत स्नान रहेंगे. इनमें से पहला 14 जनवरी मकर संक्रांति यानि कि आज है. दूसरा 29 जनवरी, मौनी अमावस्या को है और तीसरा स्नान 3 फरवरी, बसंत पंचमी को है.
मकर संक्रांति के मौके पर पहले अमृत स्नान के लिए अखाड़ों के नागा साधुओं ने भव्य जुलूस निकाला. वह घोड़ों पर सवार होकर अमृत स्नान के लिए संगम तट पर पहुंचे.
महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए पहुंच रहे साधु-संतों की छटा देखते ही बन रही है. तन पर धूमी रमाए ये साधु घोड़ों पर सवार होकर आस्था में सराबोर संगम घाट पर पहुंच रहे हैं.