विज्ञापन

भीषण गर्मी से बेहाल हुए लोग, कई राज्यों में हीट वेव का हाई अलर्ट, पश्चिम बंगाल-त्रिपुरा में बंद हुए स्कूल

गर्मी का सितम दिन पर दिन बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने बंगाल, बिहार और आंध्र प्रदेश में भीषण गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और सिक्किम में हीट वेव का अनुमान जाहिर किया है.

  • देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी ने सितम दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं कई राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. (फोटो: PTI)
  • मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, बिहार और आंध्र प्रदेश में तापमान बढ़ने की संभावना जताई है और इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. (फोटो: ANI)
  • पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 18 से 20 अप्रैल के दौरान अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. (फोटो: ANI)
  • सोमवार, यानी 17 अप्रैल को 40.5 डिग्री सेल्सियस से बीते 13 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया. कल का दिन सर्वाधिक गर्म रहा. (फोटो: ANI)
  • पश्चिम बंगाल में बढ़ती गर्मी के मद्देनजर सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को 23 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. (फोटो: ANI)
  • भीषण गर्मी के बीच त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने घोषणा की है कि राज्य के सभी सरकारी स्कूल 18 से 23 अप्रैल तक बंद रहेंगे. (फोटो: ANI)