Pathaan Collection Worldwide : 1 हजार करोड़ रुपये कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी शाहरुख खान की पठान
रिलीज का एक महीना पूरा होने से पहले ही पठान ने यह कामयाबी पाई है। शाहरुख खान की यह फिल्म सबसे बड़ी हिंदी फिल्म तो बन ही गई थी, अब एक हजार करोड़ रुपये के क्लब में भी शामिल हो गई है।
-
Pathaan Collection Worldwide : शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) ने वो रिकॉर्ड बना दिया है, जिसका मेकर्स और पूरी इंडस्ट्री को इंतजार था। यशराज फिल्म्स ने खुद इसकी तस्दीक की है। बताया है कि पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक हजार करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। रिलीज का एक महीना पूरा होने से पहले ही पठान ने यह कामयाबी पाई है। शाहरुख खान की यह फिल्म सबसे बड़ी हिंदी फिल्म तो बन ही गई थी, अब एक हजार करोड़ रुपये के क्लब में भी शामिल हो गई है।
-
यशराज फिल्म्स रोजाना अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पठान के कलेक्शन के आंकड़े पेश करता है। मंगलवार को शेयर की गई जानकारी के अनुसार पठान ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन है। यशराज फिल्म्स ने यह जानकारी भी दी है कि एक हजार करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली पठान पहली हिंदी फिल्म है।
-
दुनियाभर में 25 जनवरी को रिलीज हुई यशराज फिल्म्स की पठान ने भारत में अबतक 516.92 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। हालांकि गुजरे वीकेंड और इस हफ्ते पठान का कलेक्शन सुस्त पड़ा है। लेकिन बड़ी बात फिल्म के एक हजार करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की है। पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तेजी से 100 और फिर 200 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। रिलीज के 22वें दिन पठान ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 500 करोड़ रुपये जुटा लिए थे।
-
यशराज फिल्म्स का दावा है कि पठान सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। आज मेकर्स ने यह भी बताया है कि पठान एक हजार करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म है। sacnilk की रिपोर्ट पर गौर करें, तो पठान का भारत में कलेक्शन 516.92 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह फिल्म अगले कुछ दिनों में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए एक महीना पूरा करने वाली है।
-
पठान बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज का एक महीना पूरा करने वाली है। फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए मेकर्स ने 110 रुपये के टिकट ऑफर किए हैं। तमाम नेशनल चेन्स जैसे- पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस आदि में इस गुरुवार तक पठान को 110 रुपये में देखा जा सकता है। इसमें टैक्स शामिल नहीं है। उसे जोड़ने के बाद पेटीएम पर एक टिकट करीब 132 रुपये का हो जाता है।
-
पठान का कलेक्शन अब सुस्त हो रहा है, हालांकि फिल्म ने हाल में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की शहजादा और एंटमैन-3 को टफ कंपटीशन दिया है। ऐसा लगता है कि फिल्म अभी कुछ दिन और बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म करेगी। इस वीकेंड की कमाई देखने के बाद ही कहा जा सकेगा कि पठान का कलेक्शन कहां जाकर रुकेगा। मुमकिन है कि यह कुछ और फिल्मों के रिकॉर्ड तक भी पहुंच जाए। तस्वीरें : यशराज फिल्म्स की ऑनलाइन गैलरी से।