Parineeti-Raghav wedding: खत्म हुआ फैंस का इंतजार, एक्ट्रेस परिणीति ने शेयर किया अपना वेडिंग लुक
Updated: 25 सितंबर, 2023 01:13 PM
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वेडिंग लुक की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसी के साथ इस शाही शादी का हिस्सा बनने के बाद गेस्ट का भी अपने घर लौटना शुरू हो गया है.
परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चढ्ढा एक-दूसरे के हो चुके हैं. कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटो: instagram:@parineetichopra
परिणीति ने इन फोटो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'ब्रेकफास्ट की तेबल पर पहली बातचीत से ही हमारे दिल को पता चल गया. लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे...आखिर कार मिस्टर एंड मिसेज बनने का सौभाग्य मिला.' फोटो: instagram:@parineetichopra
एक अन्य तस्वीर में दूल्हे राजा यानी राघव अपनी दुल्हनिया परिणीति का माथा चूमते नजर आ रहे है. फोटो: instagram:@parineetichopra
दूसरी तस्वीर में राघव परिणीति के गले में वरमाला डालते नजर आ रहे हैं.फोटो: instagram:@parineetichopra
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई मई में दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी. फोटो: instagram:@parineetichopra
परिणीति के चेहरे की खुशी बता रही हैं कि वह इस नए रिश्ते को लेकर कितनी खुश हैं. फोटो: instagram:@parineetichopra
परिणीति की वेंडिग ड्रेस तैयार करने वाले डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी उदयपुर एयरपोर्ट पर नजर आए. फोटो: वरिंदर चावला
क्रिकेटर हरभजन सिंह को उनकी पत्नी गीता बसरा के साथ उदयपुर एयरपोर्ट पर देखा गया. फोटो: वरिंदर चावला
आप नेता संजय सिंह भी परिणीति और राघव की शादी में शामिल हुए थे.फोटो: वरिंदर चावला
परिणीति की दोस्त सानिया मिर्जा प्रिंटेड को-ऑड सेट में उदयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. फोटो: वरिंदर चावला
परिणीति के भाई को भी उदयपुर एयरपोर्ट पर देखा गया.फोटो: वरिंदर चावला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी इस शादी का हिस्सा बनने उदयपुर पहुंचे थे. फोटो: वरिंदर चावला
तस्वीर में परिणीति के दुप्पटे पर सुनहरे रंग से हिंदी में ‘राघव' लिखा नजर आ रहा है. अभिनेत्री का शादी का लहंगा और राघव की शेरवानी दोनों हाथीदांत के रंग की थी. फोटो: instagram:@parineetichopra