विज्ञापन

करियर में 6 बड़े विवादों को लेकर भी चर्चा में खूब रहे बाबर आजम

बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन जारी है, वहीं खबर यह भी है कि टीम के खिलाड़ियों को पिछले कुछ महीनों से सैलरी भी नहीं मिली है. वहीं कप्तान बाबर अपने शानदार खेल के अलावा विवादों में सुर्खियां बटोर रहे हैं.

  • पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक बेहद ही निराशाजनक रहा है और बाबर एंड कंपनी फिलहाल टूर्नामेंट से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी है. फोटो: AFP
  • इस बीच यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि वर्ल्ड कप के बाद मौजूदा कप्तान बाबर आजम से कप्तानी छीनी जा सकती है. फोटो: AFP
  • हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब कप्तान बाबर अपने शानदार खेल के अलावा किसी और चीज के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. फोटो: AFP
  • पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सलमान नसीर के साथ बाबर आजम की प्राइवेट कन्वर्सेशन लीक हो गई थी, जिसने इन अफवाहों को हवा दी थी कि पीसीबी प्रमुख जका अशरफ बाबर के कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं. फोटो: AFP
  • पाकिस्तानी अभिनेत्री सहर शिनवारी ने एशिया कप 2023 में भारत से हार के बाद बाबर आजम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम की खुलकर आलोचना की थी. फोटो: AFP
  • एक अमेरिकी यूट्यूबर ने बाबर आजम के एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर विराट कोहली को "GOAT " बताया, जिसके बाद भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के बीच सोशल मीडिया पर शब्दों का आदान-प्रदान शुरु हो गया था. फोटो: ANI
  • क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान पाकिस्तान टीम की दो गुटों में बटने की अफवाहें सामने आई थी. इस दौरान बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच दरार की अटकलें लगाई गईं. फोटो: ANI
  • बाबर आजम और पाकिस्तानी खेल पत्रकार जैनब अब्बास के बीच ट्विटर पर काफी नोक-झोंक देखने को मिली थी. फोटो: PTI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com