विज्ञापन

ODI World Cup 2023, SA vs NED: वनडे में तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने मचाया तहलका

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपने वनडे करियर के 150 विकेट पूरे किए हैं. उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के 15वें मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ये आंकड़ा छूआ है.

  • साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच एक रोचक मुकाबला देखने को मिला. वहीं, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फोटो: AFP
  • वनडे फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा तीसरे सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. रबाडा ने 95 वनडे मैचों में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ. फोटो: AFP
  • कगीसो रबाडा ने नीदरलैंड्स के बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह को आउट कर यह मुकाम हासिल किया. फोटो: AFP
  • कगीसो रबाडा ने नीदरलैंड्स के बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह को आउट कर यह मुकाम हासिल किया. फोटो: AFP
  • कगीसो रबाडा के वनडे करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 89 मैचों में 151 विकेट झटके हैं. कगीसो रबाडा की एवरेज 27.14 की रही है. फोटो: AFP
  • इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में कगीसो रबाडा की इकॉनमी 5.07 रही है. साथ ही इस तेज गेंदबाज की स्ट्राइक रेट 32.18 है. फोटो: AFP
  • वनडे फॉर्मेट में कगीसो रबाडा ने 2 बार मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. जबकि बेस्ट बॉलिंग फिगर 16 रन देकर 6 विकेट है. फोटो: AFP
  • इस फॉर्मेट में कगीसो रबाडा ने 13 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके अलावा 4 बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं. फोटो: AFP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com