विज्ञापन

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप में आखिरी बार दिखेंगे ये 6 खिलाड़ी, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी है. वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा. जबकि इसका फाइनल मैच 19 नवंबर को होगा. आज हम आपको 6 ऐसे क्रिकेटर के बारे में बतायेंगे जिनका ये वर्ल्ड कप आखिरी हो सकता है.

  • आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बिगुल जल्द ही बजने वाला है. क्रिकेट फैन्स को भी इसका बेसब्री से इंतजार है. फोटो: ANI
  • वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें खेल रही है और कुल 48 मैच खेले जाएंगे. फोटो: ANI
  • ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पिछले ही महीने 17 सितंबर को 37 साल के हुए हैं. वर्ल्ड कप में सेलेक्ट होने के बाद उन्होंने अपने बयान में भी कहा है कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप रहने वाला है. फोटो: ANI
  • इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप के बाद फिर से वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. उन्होंने अकेले के दम पर इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनाया था. फोटो: PTI
  • स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस बार वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे. मगर उन्होंने हाल ही में वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने के संकेत दिए थे. फोटो: PTI
  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं. अगले वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 40 हो जाएगी. ऐसे में उनका अगले वर्ल्ड कप तक खेलना नामुमकिन सा है. फोटो: ANI
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ओपनर डेविड वार्नर भी वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने टेस्ट से संन्यास का ऐलान पहले ही कर दिया है. फोटो: ANI
  • आप शायद ये सुनकर हैरान हो जाएंगे की किंग कोहली का ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. फोटो: PTI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com