New Parliament Building: प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन का किया दौरा, देखें तस्वीरें
Updated: 30 मार्च, 2023 08:15 PM
New Parliament Building: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का दौरा किया. इस दौरान पीएम मोदी ने यहां एक घंटे से ज़्यादा का समय बिताया और कई कार्यों का निरीक्षण भी किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन का औचक निरीक्षण किया.
वहीं पीएम मोदी निर्माण श्रमिकों से भी बातचीत करते हुए नज़र आए.
इस दौरान पीएम मोदी ने संसद के दोनों सदनों में आने वाली फैसिलिटी का अवलोकन कर कई कार्यों का निरीक्षण भी किया.
पीएम मोदी के इस औचक निरीक्षण के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी उनके साथ मौजूद रहे.
उन्होंने नए संसद भवन में करीब एक घंटे से ज़्यादा का समय भी बिताया.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी.