'नमो भारत' के साथ दिल्ली से मेरठ का शानदार सफर, देखें ट्रेन और स्टेशन की खूबसूरत तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड का उद्घाटन करेंगे, जो साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच स्थित है. इस उद्घाटन के साथ ही नमो भारत ट्रेनों का दिल्ली में आगमन होगा. (IANS HINDI के इनपुट के साथ)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड का उद्घाटन करेंगे, जो साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच स्थित है. इस उद्घाटन के साथ ही नमो भारत ट्रेनों का दिल्ली में आगमन होगा. (IANS HINDI के इनपुट के साथ)
-
रविवार शाम 5 बजे से नमो भारत ट्रेनें हर 15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेंगी. दिल्ली से मेरठ की दिशा में, न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक यात्रा करने का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये होगा. (IANS HINDI के इनपुट के साथ)
-
कॉरिडोर के बाकी बचे हुए हिस्से, यानी न्यू अशोक नगर-सराय काले खां और मेरठ साउथ-मोदीपुरम के निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं. इस नए 13 किलोमीटर के खंड में से 6 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है, जिसमें आनंद विहार स्टेशन एक प्रमुख स्थान है. (IANS HINDI के इनपुट के साथ)