विज्ञापन

'नमो भारत' के साथ दिल्ली से मेरठ का शानदार सफर, देखें ट्रेन और स्टेशन की खूबसूरत तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड का उद्घाटन करेंगे, जो साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच स्थित है. इस उद्घाटन के साथ ही नमो भारत ट्रेनों का दिल्ली में आगमन होगा. (IANS HINDI के इनपुट के साथ)

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड का उद्घाटन करेंगे, जो साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच स्थित है. इस उद्घाटन के साथ ही नमो भारत ट्रेनों का दिल्ली में आगमन होगा. (IANS HINDI के इनपुट के साथ)
  • रविवार शाम 5 बजे से नमो भारत ट्रेनें हर 15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेंगी. दिल्ली से मेरठ की दिशा में, न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक यात्रा करने का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये होगा. (IANS HINDI के इनपुट के साथ)
  • कॉरिडोर के बाकी बचे हुए हिस्से, यानी न्यू अशोक नगर-सराय काले खां और मेरठ साउथ-मोदीपुरम के निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं. इस नए 13 किलोमीटर के खंड में से 6 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है, जिसमें आनंद विहार स्टेशन एक प्रमुख स्थान है. (IANS HINDI के इनपुट के साथ)
  • नया रूट दिल्ली में स्थित न्यू अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशन से होकर गुजरेगा. आनंद विहार, जो भूमिगत स्टेशन है, नमो भारत का सबसे बड़ा स्टेशन होगा. इस स्टेशन से मेरठ साउथ तक की यात्रा सिर्फ 35 मिनट में पूरी की जा सकेगी. (IANS HINDI के इनपुट के साथ)
  • न्यू अशोक नगर, जो दिल्ली सेक्शन पर स्थित पहला एलिवेटेड स्टेशन है, दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर और न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन को 20 मीटर की ऊंचाई पर क्रॉस करता है. (IANS HINDI के इनपुट के साथ)
  • मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन नमो भारत परियोजना का मूल सिद्धांत रहा है. (IANS HINDI के इनपुट के साथ)
  • स्टेशन को 90 मीटर लंबे फुट ओवर ब्रिज (FOB) के जरिए दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से जोड़ा गया है, जिससे यात्री बिना सड़क पर निकले सीधे मेट्रो के न्यू अशोक नगर स्टेशन तक पहुंच सकेंगे. (IANS HINDI के इनपुट के साथ)
  • मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन नमो भारत परियोजना का मूल सिद्धांत रहा है. पीएम गति शक्ति-नेशनल मास्टर प्लान के अनुरूप, इसका उद्देश्य यात्रियों के लिए यात्रा को सहज और सुविधाजनक बनाना है. (IANS HINDI के इनपुट के साथ)
  • कॉरिडोर के बाकी बचे हुए हिस्से, यानी न्यू अशोक नगर-सराय काले खां और मेरठ साउथ-मोदीपुरम के निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं. (IANS HINDI के इनपुट के साथ)
  • यात्रियों की सहायता के लिए हर ट्रेन में एक अटेंडेंट होगा, और आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए कोच के अंदर और प्लेटफॉर्म स्क्रीन दरवाजों पर पैनिक बटन भी लगाए गए हैं. (IANS HINDI के इनपुट के साथ)
  • नया रूट दिल्ली में स्थित न्यू अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशन से होकर गुजरेगा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com