विज्ञापन

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के शादी की तस्वीरें वायरल, न्यूली मैरिड कपल को आशीर्वाद देते दिखे नागार्जुन

एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आखिरकार बुधवार को प्रतिष्ठित अन्नपूर्णा स्टूडियो में एक भव्य निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए.

  • कपल की शादी की कुछ तस्वीरें वायरल हो गई है, जिसमें पारंपरिक पंचा (धोती) पहने नागा पवित्र अनुष्ठानों में पूरी तरह से व्यस्त दिखाई दिए.
  • शोभिता असली सोने की जरी से सजी एक शानदार कांजीवरम सिल्क साड़ी में अपनी खूबसूरती बिखेर रही हैं.
  • एक्ट्रेस पारंपरिक माथा पट्टी, बाजूबंद और कमरबंद के साथ बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
  • चिरंजीवी, राम चरण, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन और उनका परिवार, पीवी सिंधु, नयनतारा, अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवार और एनटीआर सहित कई सितारों ने कथित तौर पर इस हाई-प्रोफाइल शादी में भाग लिया.
  • नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के शादी की तस्वीरें वायरल, न्यूली मैरिड कपल को आशीर्वाद देते दिखे नागार्जुन
  • शादी अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई, जो नागा चैतन्य के परिवार के लिए महत्वपूर्ण है. साल 1976 में उनके प्रतिष्ठित दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव द्वारा स्थापित बंजारा हिल्स में 22 एकड़ की यह संपत्ति लंबे समय से सिनेमाई उत्कृष्टता और पारिवारिक विरासत का प्रतीक रही है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com