होमफोटोआईपीएल: मुंबई ने हैदराबद को 42 रन से हराया, प्ले ऑफ राउंड से हुई बाहर
आईपीएल: मुंबई ने हैदराबद को 42 रन से हराया, प्ले ऑफ राउंड से हुई बाहर
आईपीएल 2021: अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में हैदराबाद को 20 ओवर में 193/8 तक सीमित करने के बाद मुंबई ने मैच को अपने नाम कर लिया. मुंबई ने हैदराबाद को 236 रन का लक्ष्य दिया था.
मुंबई ने हैदराबाद को 20 ओवरों में 193/8 तक सीमित कर दिया. जिसके साथ ही मुंबई ने हैदराबाद को 42 रनों से हराया, लेकिन हैदराबाद प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही.