विज्ञापन

सफेद चादर में लिपटे पहाड़, तस्वीरों में देखें मौसम का जादू

शिमला, मसूरी, धनोल्‍टी, चकराता, कुफरी, किन्नौर, कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति और डलहौजी... पहाड़ों में हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. उत्‍तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है.

  • उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बर्फबारी ने सैलानियों ,किसानों और व्यवसायियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.
  • हिमाचल प्रदेश में शिमला और आसपास के इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई, जिसके कारण राज्य में 30 सड़कें बंद हो गईं और अटल टनल के पास 1000 से ज्‍यादा वाहन फंस गए.
  • मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और बर्फबारी के सिलसिला साल के अंतिम दिनों में भी जारी रहेगा. ऐसे में सैलानियों के लिए यह बेहद खुशी की बात है.
  • साल 2024 के अंतिम हफ्ते में उत्तराखंड के पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने सैलानियों ,किसानों और व्यवसायियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.
  • हिमाचल की राजधानी शिमला, कुफरी और डलहौजी में बर्फबारी ने पहाड़ों को सफेद चादर से ढंक दिया है. इससे लोगों के चेहरे खिल गए हैं.
  • बर्फबारी के चलते 3 नेशनल हाईवे बंद हो गई हैं.
  • मौसम विभाग ने सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मध्य और ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है.
  • बर्फबारी से सेब उत्पादकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है, जिससे ऊपरी शिमला क्षेत्र में अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी है. हालांकि, ऊना, हमीरपुर, चंबा और मंडी समेत निचली पहाड़ियों में भीषण शीतलहर जारी रही.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com