विज्ञापन

तस्वीरें : खुला आसमान, बिहार से दिखी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी! क्या आपने देखा माउंट एवरेस्ट

बिहार की एक ऐसी फोटो वायरल होने लगी जिसने दिल जीत लिया. इस फोटो में नजर आ रहा था कि कैसे मॉनसून की विदाई से पहले बिहार से माउंट एवरेस्‍ट साफ नजर आ रहा है. बिहार के मधुबनी जिले के एक छोटे से सीमावर्ती कस्बे जयनगर से 'विशाल' माउंट एवरेस्ट का एक मनमोहक वीडियो शेयर किया. हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद असामान्य तौर पर साफ आसमान और स्वच्छ हवा के कारण, उत्तरी राज्य से बर्फ से ढकी ये खूबसूरत पर्वतमालाएं दिखाई दे रही थीं.

  • मॉनसून की विदाई से पहले बिहार से माउंट एवरेस्‍ट साफ नजर आ रहा है. बिहार के मधुबनी जिले के एक छोटे से सीमावर्ती कस्बे जयनगर से 'विशाल' माउंट एवरेस्ट का एक मनमोहक वीडियो शेयर किया.
  • बिहार और माउंट एवरेस्‍ट के बीच काफी लंबी दूरी है, लेकिन हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद असामान्य तौर पर साफ आसमान और स्वच्छ हवा के कारण, उत्तरी राज्य से बर्फ से ढकी ये खूबसूरत माउंट एवरेस्‍ट पर्वतमालाएं दिखाई दे रही हैं.
  • मधुबनी जिले के जयनगर के स्थानीय लोग अपने घरों से नेपाल में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की एक झलक पाकर रोमांचित थे.
  • बिहार में घर की छतों से माउंट एवरेस्‍ट... यह एक ऐसा नजारा था जिसने कई लोगों का दिल जीत लिया था. सत्यम राज नाम के यूज़र ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'बिहार के मधुबनी के जयनगर से हिमालय पर्वत का शानदार दृश्य.'
  • साल 2020 में जब कोरोना का काल चल रहा था और लॉकडाउन की वजह से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही लगभग खत्‍म सी हो गई थी, तब भी बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों से दूर-दूर से दूर-दराज के क्षेत्र से ऐसे दृश्‍य नजरे आते थे. इस बार भी मौसम बेहद साफ नजर आ रहा है.
  • इस बार 200 किलोमीटर की दूरी से भी एवरेस्ट साफ-साफ दिख रहा है. सुपौल जिले से सटे नेपाल के तराई क्षेत्र में बसें नेपाल के राजबिराज से ऐसी दर्जनों तस्वीर आई हैं जहां हर सुबह लोग एवरेस्ट का दीदार कर रहे हैं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com