विज्ञापन

मोहम्मद यूनुस 'टीम' में वो 13 सलाहकार कौन? जो चलाएंगे बांग्लादेश की सरकार, देखिए PHOTOS

बांग्लादेश में सियासी उलटफेर और शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद गुरुवार को अंतरिम सरकार का गठन हो गया.

  • बंगभवन पर नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के चीफ के तौर पर शपथ ली.
  • राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अंतरिम सरकार को शपथ दिलाई.
  • यूनुस के साथ ही अंतरिम सरकार में कुल 16 सदस्य शामिल किए गए हैं.
  • गुरुवार 13 सदस्यों ने शपथ ली है, बाकी 3 को जल्द ही शपथ दिलाई जाएगी.
  • अंतरिम सरकार के गठन के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहम्मद यूनुस को बधाई दी हैं.
  • पीएम मोदी ने कहा, "उम्मीद है कि बांग्लादेश में जल्द हालात सामान्य होंगे.
  • अंतरिम सरकार में शामिल किए गए 13 लोगों के नाम हैं सलाउद्दीन अहमद, डॉ. आसिफ नजरूल, अदिलुर रहमान खान, एएफ हसन आरिफ, तौहीद हुसैन, नाहिद इस्लाम, आसिफ महमूद
  • अंतरिम सरकार में शामिल किए गए 13 लोगों के नाम हैं सइदा रिजवाना हसन, ब्रिगेडियर जनरल (रिटायर्ड) एम सखावत हुसैन, फरीदा अख्तर, खालिद हसन, नूर जहां बेगम, ब्रती शर्मिन मुर्शीद
  • इन 3 सदस्यों को बाद में दिलाई जाएगी शपथ, सर्पोदीप चकमा, बिधान रंजन रॉय और फरूक ए अजाम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com