MG Comet EV: Tata Nano से छोटी होगी MG की यह इलेक्ट्रिक कार, भारत में जल्द होगी लॉन्च
MG ने गुरुवार, 2 मार्च को अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार के नाम की घोषणा की
-
MG ने गुरुवार, 2 मार्च को अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार के नाम की घोषणा की। कंपनी ने जानकारी दी है कि उसकी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का नाम MG Comet EV होगा। इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल लॉन्च को लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने बताया है कि इलेक्ट्रिक कार का नाम 1934 के ब्रिटिश विमान से लिया गया है, जिसने ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की मैकरॉबर्टसन एयर रेस में हिस्सा लिया था।
-
MG Motor के अनुसार, शहरों में मोबिलिटी के लिए चुनौतियों से निपटने के लिए नए सॉल्यूशंस की जरूरत है और Comet EV इसका जवाब होगा। इसे खास भीड़-भाड़ वाले शहरी आवागमन के लिए डिजाइन किया गया है। यह MG का बिल्कुल नया प्रोडक्ट नहीं है। Comet EV इंटरनेशनल मार्केट्स में पहले से बिक रही Wuling Air EV पर बेस्ड होगी। कार कुछ मार्केट में इलेक्ट्रिक कार MG Air के नाम से भी बिक रही है। ऐसा हो सकता है कि कंपनी Comet में भारतीय कंडीशन के हिसाब से Wuling Air EV को कुछ बदलावों के साथ लाए।
-
यह एक कॉम्पैक्ट ईवी है और आपको तुलना के लिए बताए, तो यह भारत में एक समय में बेहद कॉम्पैक्ट लखटकिया कार Tata Nano से भी छोटी होगी। बता दें कि इसकी लंबाई 2,900 mm है। वहीं, Tata Nano की लंबाई 3,099 mm है। नैनो के बंद होने के बाद से भारत में सबसे छोटी कार Maruti Alto है, जिसकी लंबाई 3,445 mm है। लॉन्च के बाद MG Comet देश में सबसे छोटे साइज की कार होगी।
-
स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अभी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है, लेकिन यदि ग्लोबल MG Air की बात करें, तो इसमें भी 20 kWh और 25 kWh क्षमता के बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं। AutoCar ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि Comet EV की मैक्सिमम ड्राइविंग रेंज 300 किलोमीटर तक हो सकती है, जिसे MG की अन्य इलेक्ट्रिक कारों के समान iCAT द्वारा सर्टिफाई किया जाएगा। पावर आउटपुट लगभग 50kW हो सकता है।
-
इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार की एक खासियत इसका इंटीरियर भी होगा। इसमें डुअल स्क्रीन्स मिलेंगी - एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी होगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कॉम्पैक्ट साइज और देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में पहले से चल रही जबरदस्त प्रतियोगिता के चलते कंपनी इस कार की कीमत को कम से कम रखने की कोशिश कर सकती है। कई रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया है कि MG Comet की भारत में कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।