मीना कुमारी है हीरामंडी के लिए इस एक्ट्रेस की प्रेरणा, पाकीजा के किरदार से बहुत कुछ सीखा
हीरामंडी वेब सीरीज को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है और इसमें बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस नजर आएंगी. वेब सीरीज की एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कहा है कि अपने किरदार के लिए उन्होंने मीना कुमारी से प्रेरणा ली है. ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर पहली मई को रिलीज होने जा रही है.
-
ऋचा चड्ढा आगे बतात हैं, 'मैंने मीना जी के काम का अध्ययन करते हुए नकल की हद तक आवाज और उच्चारण पर काम किया. कभी-कभी मुझे ऐसा लगता था जैसे मैं एक सिनेमाई किंवदंती के नक्शेकदम पर चल रही हूं, और लज्जो के चित्रण के माध्यम से मीना कुमारी जी को श्रद्धांजलि देना सम्मान की बात थी.'