होमफोटो'सलाम वेंकी' की स्क्रीनिंग में नज़र आए काजोल, तनीषा मुखर्जी, इशिता दत्ता-वत्सल सेठ समेत कई सेलेब्स
'सलाम वेंकी' की स्क्रीनिंग में नज़र आए काजोल, तनीषा मुखर्जी, इशिता दत्ता-वत्सल सेठ समेत कई सेलेब्स
अपकमिंग मूवी 'सलाम वेंकी' की स्क्रीनिंग जुहू के PVR में रखी गई, जिसमें काजोल, तनीषा मुखर्जी, इशिता दत्ता-वत्सल सेठ, रेवथी समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी नज़र आए, वहीं यह इमोशनल-ड्रामा मूवी 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.