विज्ञापन

आखिरी दिन प्रयागराज महाकुंभ में दिखा श्रद्धा का अद्भुत दृश्य, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

आखिरी दिन प्रयागराज महाकुंभ में दिखा श्रद्धा का अद्भुत दृश्य,

  • प्रयागराज में महाकुंभ अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है, जहां करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था, अखाड़ों की दिव्यता और संतों के आशीर्वाद ने इसे ऐतिहासिक बना दिया.
  • महाशिवरात्रि के ‘पूजन' के साथ महाकुंभ में लोगों का जनसैलाब आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहा है. महाकुंभ में एकता और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है.
  • महाकुंभ में बुधवार को महाशिवरात्रि पर स्नान के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं और अधिकारियों ने लोगों से संगम पर एकत्र होने के बदले नजदीकी घाट पर पवित्र स्नान करने की अपील की है.
  • महाकुंभ में अब तक रिकॉर्ड 64 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आ चुके हैं. महाशिवरात्रि पर ये आकंड़ा और आगे जाएगा. महाशिवरात्रि से पहले की शाम ही घाटों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी.
  • महाकुंभ क्षेत्र में तीर्थयात्रियों का आना देर रात तक जारी रहा. संगम स्थल पर जहां पूजा-पाठ का सामान बेचने वाले लोग नजर आ रहे थे वहीं सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे थे.
  • महाकुंभ में महाशिवरात्रि के दिन पहुंचा हर शख्स गंगा में डुबकी लगा रहा है. गंगा में डुबकी लगाने के साथ लोगों गंगा मां की पूजा करते हुए.
  • महाशिवरात्रि पूजा के साथ ही महाकुंभ की धार्मिक परंपराएं पूरी हो जाएंगी. महाशिवरात्रि के मौके पर सूर्योदय से पहले आस्था की डुबकी लगाते हुए श्रद्धालु.
  • महाकुंभ में महाशिवरात्रि के स्नान के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. इस खास मौके पर महाकुंभ नगर में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं.
  • महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कमर कसी हुई है. जहां भी लोग स्नान कर रहे हैं, वहां प्रशासन एकदम मुस्तैद दिखाई दे रहा है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सकें.
  • सुरक्षा व्यवस्था के लिए महाकुंभ में 37,000 पुलिसकर्मी तैनान किए गए हैं. इसके अलावा महाकुंभ में 14,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं.
  • महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 2,750 एआई आधारित सीसीटीवी, तीन जल पुलिस स्टेशन, 18 जल पुलिस नियंत्रण कक्ष और 50 वॉच टावर लगाए गए हैं.
  • अंतिम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए मंगलवार शाम चार बजे से पूरे मेला क्षेत्र को 'नो व्हीकल जोन' घोषित कर दिया गया है.
  • महाशिवरात्रि पर सुचारू स्नान सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार मेला अधिकारियों के संपर्क में हैं.
  • करीब 17 लाख की आबादी वाले शहर प्रयागराज में रिकॉर्ड बन गया. रिकॉर्ड दुनिया के सबसे बडे आयोजन को करने का. रिकॉर्ड 45 दिनों में 66 करोड़ से ज्यादा लोगों की मेजबानी का. रिकॉर्ड सनातन एकता का. रिकॉर्ड देश की एकात्मकता का. रिकॉर्ड आतिथ्य का. रिकॉर्ड समरसता का. अमीर से लेकर गरीब तक, आम से लेकर खास तक हर कोई बस एक डुबकी लगाने दौड़ा चला आया.
  • महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व बुधवार को ‘हर हर महादेव' के उद्घोष के साथ प्रारंभ हुआ और तड़के से ही श्रद्धालुओं का गंगा और संगम में डुबकी लगाना अब तक जारी है. शाम चार बजे तक 1.32 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के साथ महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 66 करोड़ पार कर गई.
  • महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व बुधवार को ‘हर हर महादेव' के उद्घोष के साथ प्रारंभ हुआ और तड़के से ही श्रद्धालुओं का गंगा और संगम में डुबकी लगाना अब तक जारी है. शाम चार बजे तक 1.32 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के साथ महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 66 करोड़ पार कर गई.
  • 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ जैसे-जैसे बढ़ता गया. श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ती गई. सारे अनुमान पीछे छूटते गए और लोगों की संख्या बढ़ती गई. उन्हें ना कोई मुश्किल रोक पाई और ना ही कोई नैरेटिव.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com