होमफोटोMahakumbh 2025: प्रयागराज आने वाले 40 करोड़ श्रद्धालुओं को गाइड करेगा 'कुंभ सहायक', जानें इसके बारे में
Mahakumbh 2025: प्रयागराज आने वाले 40 करोड़ श्रद्धालुओं को गाइड करेगा 'कुंभ सहायक', जानें इसके बारे में
साल 2025 में लगने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है. कुंभ सहायक चैटबॉट प्रयागराज आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारियां देगा.
साथ ही, कुंभ सहायक चैटबॉट गूगल नेविगेशन सुविधा से लैस होगा. यह श्रद्धालुओं को महाकुंभ क्षेत्र के भीतर किसी भी स्थान जैसे स्नान घाट, अखाड़े, कल्पवास टेंट, सेक्टर आदि का मार्गदर्शक देगा.
कुंभ सहायक चैटबॉट अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों सहित देश के हर कोने से आने वाले लोगों को अपनी मातृभाषा में जानकारी प्रदान करेगा और महाकुंभ के दौरान होने वाले विभिन्न आयोजनों की जानकारी से भी श्रद्धालुओं को अवगत कराता रहेगा.