झारखंड के पलामू में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में उमड़े लोग, हर जगह लगे मोदी-मोदी के नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को झारखंड दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने पलामू और लोगहरदगा में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी अपने एक वोट के महत्व को बहुत अच्छी तरह जानते हैं. 2014 में आपके एक वोट ने ऐसा काम किया कि पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की ताकत को सलाम करने लग गई थी.
-
इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा, "लेकिन ये कांग्रेस के शहजादे मोदी के आंसुओं में अपनी खुशी ढूंढ रहे हैं. कहते हैं कि मोदी के आंसू अच्छे लगते हैं... वो तो गर्व से कहते हैं कि उनके घर में कई प्रधानमंत्री थे. वे चांदी के चम्मच से खाते रहे. गरीब की, दलित और आदिवासी झोपड़ी में फोटो खिंचवाते रहे लेकिन गरीब के लिए कुछ नहीं किया." फोटो: एएनआई
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "एक वो स्थिति थी जब आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया भर में जा जाकर रोती थी. वो वक्त चला गया जब हम दुनिया में जाकर रोते रहे. आज स्थिति ये है कि पाकिस्तान दुनिया में जा जाकर रो रहा है. 'बचाव-बचाव' चिल्ला रहा है. आज पाकिस्तान के नेता कांग्रेस के इस शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए दुआ कर रहे हैं लेकिन मजबूत भारत तो अब मजबूत सरकार ही चाहता है." फोटो: पीटीआई