विज्ञापन

महाराष्ट्र के नंदुरबार में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा, कहा 'कांग्रेस की हालत चोर मचाए शोर' जैसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के नंदुरबार पहुंचे. जहां पीएम ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक जनसभा को संबोधित किया. फोटो: पीटीआई
  • प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत अक्षय तृतीया, आखा तीज और परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देकर की. उन्होंने कहा, ‘आज अक्षय तृतीया, आखा तीज का शुभ पर्व है. मैं सभी देशवासियों को और खासकर अपने किसान भाई-बहनों को अक्षय तृतीया की बधाई देता हूं. आज भगवान परशुराम की जयंती भी है, मैं सभी देशवासियों को इस शुभ दिन की भी शुभकामनाएं देता हूं.' फोटो: पीटीआई
  • जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है और कहा कि "कांग्रेस ने हमारे देश के दलित, आदिवासी भाई बेहनों की कभी कोई परवाह नहीं की. वंचित का जो अधिकार है, मौदी उसका चौकीदार है. दलितों का कोई हक नहीं छीन सकता, आरक्षण कोई मिटा नहीं सकता, ये मोदी की गारंटी है." फोटो: पीटीआई
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी आरक्षण को लेकर झूठ तो कभी संविधान को लेकर झूठ फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आरक्षण पर कांग्रेस का हाल चोर मचाए शोर वाला है. धर्म के आधार पर आरक्षण बाबा साहेब की भावना के खिलाफ है. संविधान की भावना के खिलाफ है. लेकिन कांग्रेस का एजेंडा है-दलित, पिछड़े, आदिवासी का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना. फोटो: पीटीआई
  • जनसभा में बीजेपी समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला. हर कोई मोदी-मोदी के नारे लगाता नज़र आया. फोटो: पीटीआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com