पश्चिम बंगाल के हुगली में गरजे प्रधानमंत्री मोदी, PM की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली में रविवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने टीएमसी पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने ना सिर्फ टीएमसी बल्कि कांग्रेस और लेफ्ट पर भी जमकर निशाना साधा.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुगली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "तीन चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं, कल चौथे चरण का चुनाव होने वाला है. तीन चरणों के चुनाव के बाद मैं विश्वास से कह सकता हूं कि भाजपा और NDA 400 पार करके ही रहेगी. अब 400 पार नारा नहीं है, यह देश के लोगों का संकल्प बन गया है." फोटो: एएनआई
-
पीएम ने कहा कि "मैं अपने परिवार के लिए विकसित भारत छोड़कर जा रहा हूं." उन्होंने कहा कि 'परिवार का मुखिया परिवार के बच्चों के लिए कुछ छोड़कर जाना चाहता है. अपने वारिस को कुछ देकर जाना चाहता है, लेकिन मोदी का वारिस कौन है, मेरे वारिस तो आप सब देशवासी हैं." फोटो: एएनआई
-
पीएम मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर कहा कि "राम मंदिर जबसे बना है तब से इनकी नींद उड़ गई है. इन लोगों ने राम मंदिर का भी बहिष्कार किया. मां, माटी, मानुष की बात करने वाली पार्टी आज वोट बैंक के लिए बंगाल का भी अपमान कर रही है और अपनी विरासत का भी अपमान कर रही है." फोटो: एएनआई