महाराष्ट्र के परभणी में पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा 'इस चुनाव का लक्ष्य है भारत को विकसित बनाना'
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम ने परभणी में महायुति उम्मीदवार महादेव जानकर के लिए जनसभा को संबोधित किया.
-
साथ ही पीएम मोदी ने ये भी कहा कि "कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है. शहजादे और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है. जैसे ही वहां 26 अप्रैल को वहां वोटिंग पूरी हो जाएगी, ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे, जैसे इन्हें अमेठी छोड़ना पड़ा मान कर चलिए वे अब वायनाड भी छोड़ेंगे." फोटो: एएनआई