एशियाई खेल 2023 में हिस्सा ले रही हैं ये इंडियन 'सुपर मॉम'
सितंबर से चीन के हांगझू में एशियाई खेल 2023 शुरू होने वाले हैं. इसमें हिस्सा ले रहे भारत के एथलीटों में से कई 'सुपर मॉम्स' हैं, जो इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. आइए जानते हैं इनके बारे में.
-
भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल देश के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आ रही हैं. अक्टूबर 2021 में, वह और उनके पति भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक जुड़वां बेटों- कबीर और जियान के पैरेंट्स बने थे. कुछ महीने बाद, दीपिका स्क्वैश कोर्ट में वापस लौटीं और बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में मिक्सड डबल में कांस्य पदक अपने नाम किया.
-
भारत के बेहतरीन शतरंज खिलाड़ियों में से एक हैं यह ग्रैंडमास्टर. 2002 में 15 साल, एक महीने, 27 दिन की उम्र में ग्रैंडमास्टर खिताब हासिल करने वाली हंपी सबसे कम उम्र की महिला बनीं और 2600 एलो रेटिंग अंक को पार करने वाली दूसरी महिला बनीं. इन्होंने 2017 में अपनी बेटी अहाना को जन्म दिया जिसके बाद उन्होंने मैटरनिटी ब्रेक लिया. हम्पी दो साल बाद 2019 में महिला विश्व रैपिड चैंपियन बनकर लौटीं.
-
तीन बार की विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता हैं यह ग्रैंडमास्टर. 32 वर्षीया यह खिलाड़ी विश्व की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं. हरिका ने पिछले साल गर्भावस्था के नौवें महीने में शतरंज ओलंपियाड खेला था. आयोजन की तैयारी के लिए, वह अपने साथियों के साथ ऑनलाइन जुड़ेगी. अब वह एक बेटी हनविका की मां हैं.
-
मनप्रीत कौर महिलाओं की शॉट पुट स्पर्धा में भाग लेंगी. 2010 में अपनी शादी और बेटी जसनूर के जन्म के बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया था. मनप्रीत पर जुलाई 2017 में चार साल का डोपिंग बैन लगाया गया था. लेकिन उन्होंने पिछले साल आयरन बॉल को 18.06 मीटर की दूरी तक फेंककर मजबूत वापसी की.