विज्ञापन

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Collection : सलमान खान की फ‍िल्‍म का बुरा हाल! एक हफ्ते में भी नहीं कमा पाई 100 करोड़ रुपये

रिलीज का एक हफ्ता पूरा होने के बाद भी भारत में फ‍िल्‍म की कमाई 100 करोड़ रुपये के आंकड़े से दूर है।

  • Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Collection : ऐसा लगता है कि सलमान खान (Salman Khan) की फ‍िल्‍म ‘किसी का भाई, किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) सिनेमाघरों में जूझने लगी है। रिलीज का एक हफ्ता पूरा होने के बाद भी भारत में फ‍िल्‍म की कमाई 100 करोड़ रुपये के आंकड़े से दूर है। गुरुवार को फ‍िल्‍म के कलेक्‍शन में जबरदस्‍त गिरावट देखी गई। सलमान की फ‍िल्‍म का बॉक्‍स ऑफ‍िस पर वही हाल होता हुआ दिख रहा है, जो अजय देवगन की भोला (Bholaa) का हुआ। दोनों ही फ‍िल्‍में ‘नाम बड़े और दर्शन छोटे' वाली कहावत को चरितार्थ कर रही हैं।
  • इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk के आंकड़े बता रहे हैं कि सलमान की फ‍िल्‍म के लिए रिलीज का सातवां दिन यानी गुरुवार बेहद खराब साबित हुआ। भारत में कल यह फ‍िल्‍म महज 3.5 करोड़ रुपये ही कमा पाई। यह रफ डेटा है और गैजेट्स 360 हिंदी कलेक्‍शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता।
  • बीते शुक्रवार बड़े पर्दे पर रिलीज हुई ‘किसी का भाई, किसी की जान' ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 7 दिन पूरे कर लिए हैं। इंडस्‍ट्री अनुमान लगा रही थी कि फ‍िल्‍म को पहले दिन से ही जबरदस्‍त रेस्‍पॉन्‍स मिलेगा, लेकिन दर्शकों ने वैसा उत्‍सा‍ह नहीं दिखाया। फ‍िल्‍म को बंपर ओपनिंग नहीं मिली। Sacnilk की रिपोर्ट बताती है कि फ‍िल्‍म ने पहले दिन भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 13 करोड़ रुपये कमाए। यह इंडिया नेट कलेक्‍शन है।
  • फ‍िल्‍म देखने वालों की संख्‍या में दूसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसकी वजह ईद और शनिवार को माना जा सकता है। वीकेंड होने से दर्शकों ने सिनेमाघरों का रुख किया। शन‍िवार को फ‍िल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर लगभग 25 करोड़ रुपये बटोरे। यह Sacnilk के आंकड़े हैं। गैजेट्स 360 हिंदी किसी भी तरह के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।
  • सलमान की फ‍िल्‍म के कलेक्‍शन में रविवार को बढ़ोतरी देखी गई थी। Sacnilk की रिपोर्ट से पता चलता है कि ‘किसी का भाई, किसी की जान' ने रविवार को 26.25 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन हासिल किया। हालांकि इस साल आई शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान (Pathaan) के मुकाबले यह शुरुआती कमाई काफी कम है।
  • वीकेंड खत्‍म होते ही सलमान खान की फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन नीचे चला गया! फ‍िल्‍म ने सोमवार को 10.17 करोड़ रुपये की कमाई भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर की। सलमान की फ‍िल्‍म में गिरावट का सिलसिला यहीं नहीं थमा। फ‍िल्‍म ने सभी वीकडेज में कमजोर कारोबार किया, जिससे वह 100 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है।
  • मंगलवार आते-आते सलमान की फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन और लुढ़क गया। फ‍िल्‍म ने रिलीज के पांचवें दिन 6.12 करोड़ रुपये ही बटोरे। यह सोमवार के मुकाबले करीब 40 फीसदी कम था। सलमान खान जैसे स्‍टार की फ‍िल्‍म अगर पांचवें दिन ही सिंगल डिजिट में आ जाए, तो यह कई सवाल खड़े करती है। फ‍िल्‍म 100 करोड़ कमाने से भी अभी दूर है।
  • Sacnilk के आंकड़े बता रहे हैं कि सलमान खान की फ‍िल्‍म ने रिलीज के छठे दिन भारत में सिर्फ 4.5 करोड़ रुपये कमाए हैं। गुरुवार को यह कमाई साढ़े 3 करोड़ रुपये पर लुढ़कती हुई दिख रही है। फ‍िल्‍म को फहद सामजी ने निर्देशित किया है। सलमान के अलावा फ‍िल्‍म में पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल और विनाली भटनागर भी भूमिका निभा रहे हैं।
  • ‘किसी का भाई, किसी की जान' का 7 दिनों का इंडिया नेट कलेक्‍शन लगभग 90.15 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान के मुकाबले यह कलेक्‍शन कहीं भी नहीं ठहरता। पठान ने 2 से 3 दिनों में ही भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 100 करोड़ रुपये से ज्‍यादा कमा डाले थे और सलमान की फ‍िल्‍म को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अभी करीब 10 करोड़ रुपये और कमाने हैं।
  • किसी का भाई किसी की जान को भारत में 4500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। विदेशों में यह 1200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है यानी कुल मिलाकर मूवी को 5700 स्क्रीन्स मिली हैं। पठान के मुकाबले सलमान की फ‍िल्‍म को कम स्‍क्रीन्‍स मिली हैं। उसे दुनियाभर में 8 हजार से ज्‍यादा स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया था। तस्‍वीरें, @BeingSalmanKhan व अन्‍य से।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com