विज्ञापन

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Collection : 100 करोड़ क्‍लब में शामिल हुई सलमान खान की फ‍िल्‍म, लेकिन 10 दिन लगा दिए

सलमान की फ‍िल्‍म को पठान (Pathaan) से तौला जाए, तो KKBKKJ कहीं भी नहीं ठहरती।

  • आखिरकार सलमान खान की फ‍िल्‍म ‘किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) ने भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने में दबंग ऐक्‍टर की फ‍िल्‍म ने 10 लगा दिए। ऐसे में सलमान की फ‍िल्‍म को पठान (Pathaan) से तौला जाए, तो KKBKKJ कहीं भी नहीं ठहरती। चुनौती यहीं खत्‍म नहीं होती। वीकडेज शुरू हो गए हैं और सलमान की फ‍िल्‍म के लिए आगे की राह और कठिन दिखाई दे रही है।
  • इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट बता रही है कि ‘किसी का भाई किसी की जान' ने भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 100.28 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। आंकड़े बताते हैं कि दूसरे वीकेंड में पहुंचते ही फ‍िल्‍म बहुत स्‍लो हो गई और बीते शनिवार-रविवार को किसी भी दिन 5 करोड़ रुपये बॉक्‍स ऑफ‍िस पर नहीं बटोर पाई। इसके मुकाबले पठान ने 3 दिनों में ही भारत में 100 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
  • सलमान खान की फ‍िल्‍म को ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी सैकड़ों स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया है। भारत में यह फ‍िल्‍म 4500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। विदेशों में यह 1200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है। कुल मिलाकर मूवी को 5700 स्क्रीन्स मिली हैं। इंडस्‍ट्री को उम्‍मीद थी कि सलमान की फ‍िल्‍म पठान जैसे रिकॉर्ड के आसपास से गुजरेगी, लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा।
  • दर्शक इस फ‍िल्‍म को देखने में शायद दिलचस्‍पी ना लें, इसका अंदाजा रिलीज डे के दिन ही हो गया था। जितनी स्‍क्रीन्‍स पर फ‍िल्‍म को रिलीज किया गया था, उसके मुकाबले पहले दिन का कारोबार काफी कम रहा। Sacnilk की रिपोर्ट बताती है कि फ‍िल्‍म ने पहले दिन भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 13 करोड़ रुपये कमाए। यह इंडिया नेट कलेक्‍शन है।
  • फ‍िल्‍म देखने वालों की संख्‍या में दूसरे दिन बढ़ोतरी देखी गई, जब ईद और वीकेंड एकसाथ आया। पिछले शन‍िवार को फ‍िल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर लगभग 25 करोड़ रुपये बटोरे। यह Sacnilk के आंकड़े हैं। गैजेट्स 360 हिंदी किसी भी तरह के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।
  • सलमान की फ‍िल्‍म के कलेक्‍शन में रविवार को बढ़ोतरी देखी गई थी। Sacnilk की रिपोर्ट से पता चलता है कि ‘किसी का भाई, किसी की जान' ने रविवार को 26.25 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन हासिल किया। इसके बाद से फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन कमजोर होता चला गया और दूसरे वीकेंड फ‍िल्‍म बॉक्‍स ऑफ‍िस पर ‘पिट' गई।
  • पहला वीकेंड खत्‍म होने के बाद सलमान खान की फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन नीचे जाता रहा। सोमवार को 10.17 करोड़ रुपये किसी का भाई, किसी की जान ने बटोरे। उसके बाद फ‍िल्‍म ने सिंगल डिजिट में कमाना शुरू कर दिया। ऐसा लगा कि दूसरे शनिवार और रविवार को फ‍िल्‍म बेहतर प्रदर्शन करेगी, लेकिन उम्‍मीदों पर पानी फ‍िर गया।
  • आंकड़े बताते हैं कि ‘किसी का भाई किसी की जान' ने पहले सप्‍ताह भारत में 90.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह कलेक्‍शन खराब नहीं है, लेकिन सलमान की फ‍िल्‍म से इंडस्‍ट्री ने जो उम्‍मीदें लगाई थीं, उसके हिसाब से कलेक्‍शन काफी कम है। जिस तरह सलमान की फ‍िल्‍म की कमाई लुढ़की है, उससे भारत में इसका 200 करोड़ रुपये कमाना भी मुश्किल लग रहा है।
  • सलमान की फ‍िल्‍म की हालत ये है कि फ‍िल्‍म अपने सेकंड वीकेंड में 10 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी। शनिवार को फ‍िल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफि‍स पर 3.3 करोड़ रुपये कमाए, जबकि रविवार को 4.48 करोड़ रुपये का अनुमान है। इसकी तुलना पिछले वीकेंड से की जाए, तो पहले शनिवार को ही फ‍िल्‍म ने 25 करोड़ रुपये बटोर लिए थे। तस्‍वीरें, @BeingSalmanKhan व अन्‍य से।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com