पंजाब के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में हारने के बाद भी चेन्नई ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.
टी20 लीग: चेन्नई के खिलाफ पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत. पंजाब के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में हारने के बाद भी चेन्नई ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. मई 05, 2019 20:37 pm IST Published On मई 05, 2019 20:37 pm IST Last Updated On मई 06, 2019 16:02 pm IST Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email सैम कर्रन (3/35) ने पंजाब को शानदार शुरुआत दिलाई, शेन वॉटसन को कम रन पर ही आउट कर दिया. बाद में उन्होने सुरेश रैना और फाफ डु प्लेसिस के महत्वपूर्ण विकेट लेने की कोशिश की। (All images courtesy AFP) Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email डु प्लेसिस ने शानदार 96 रनों की पारी खेलते हुए सैम कुरेन की गेंद पर आउट हो गए. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल टी20 लीग का तीसरा सबसे तेज अर्द्धशतक बनाया. उन्होंने केवल 19 गेंदों पर 50 रन बनाए. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email इस मैच के दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसे देख सभी हैरान हो गए. इस मैच के दौरान दीपक चाहर गेल के पैर पकड़ते नजर आये. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email पंजाब और चेन्नई के बीच खेले गए आखिरी मैच में चोटिल ब्रावो का मद्द करते नजर आए निकोलस पूरन.