'खतरों के खिलाड़ी' की फर्स्ट फाइनलिस्ट निया शर्मा जीती हैं ऐसी ग्लैमरस लाइफ
Updated: Sep 18, 2017 13:21 IST
स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी : पेन इन स्पेन' अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है और टीवी शो 'जमाई राजा' की लीड एक्ट्रेस निया शर्मा इसकी पहली फाइनलिस्ट बनकर उभरी हैं.
रविवार रात प्रसारित हुए 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8' के टास्ट टिकट टू फिनाले में निया शर्मा ने सबसे कम समय में स्टंट परफॉर्म कर, फिनाले की टिकट अपने नाम की. 7 कंटेस्टेंट में से सिर्फ 3 सेलेब्स निया शर्मा, रवि दुबे और शांतनु महेश्वरी यह टास्क पूरा करने में कामयाब रहे.
एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग तक रस्सी पर चलने जैसा खतरनाक स्टंट को निया ने सिर्फ 11 मिनट और 12 सेकेंड में कम्पलीट किया जबकि टास्क को शांतनु ने 11 मिनट 26 सेकेंड में खत्म किया था.
'जमाई राजा' में रोशनी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं निया शर्मा ने हाल ही में अपना 27वां जन्मदिन मनाया. 17 सितंबर, 1990 को जन्मी निया की गिनती टीवी इंडस्ट्री के चर्चित सेलेब्स में होती है.
दिल्ली में जन्मी निया का असली नाम नेहा शर्मा है, लेकिन उन्हें ये नाम कॉमन लगा और बदलकर निया कर लिया.
निया अक्सर अपने बोल्ड फोटोज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. 2016 में निया को एशिया की तीसरी सेक्सी महिला का खिताब मिला था.
निया ने 2010 में टीवी शो 'काली- एक अग्निपरीक्षा' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे बहनें (2011), एक हजारों में मेरी बहना है (2013), जमाई राजा (2014) जैसे टीवी सीरियलों में नजर आईं. फिलहाल वे रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के जरिए जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं.
निया इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने हॉट और बोल्ड फोटो शेयर कर चर्चा में आती हैं. कभी उनके लुक्स की तारीफ होती है तो कभी उन्हें आलोचना झेलनी पड़ती है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.