100 सालों की सबसे बड़ी बाढ़ की मार झेल रहे केरल में बचाव का काम जारी है.
तस्वीरें: बाढ़ से उबरने लगा है केरल...पर अभी मंजिल दूर है 100 सालों की सबसे बड़ी बाढ़ की मार झेल रहे केरल में बचाव का काम जारी है. अगस्त 21, 2018 18:13 pm IST Published On अगस्त 21, 2018 18:13 pm IST Last Updated On अगस्त 23, 2018 10:30 am IST Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email केरल में प्रभावित इलाक़ों में फंसे लोगों को निकालकर राहत शिविरों में ले जाया गया है. अब पूरा ज़ोर प्रभावित इलाक़ों में राहत पहुंचाने पर है. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email NDRF, सेना, नेवी की टीमें राहत सामग्री और दवाइयां पहुंचाने में जुटी हैं. कई सरकारी और ग़ैर सरकारी संगठन भी दिन-रात राहत के काम में लगे हैं. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email केरल सरकार का कहना है कि राज्य के 1,028,000 लोग में से अब लगभग 3,200 लोग राहत शिविर में रह रहे हैं. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email केरल में बाढ़ की तबाही से अब तक करीब 350 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार की और से लोगों को खाना देने का काम जारी है. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email केरल की मदद के लिए कई लोग आगे आए हैं. पूरे देश से राहत सामग्री और दान आ रहा है. यहां, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रभाखंड समिति के स्वयंसेवकों को अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए एक ट्रक पर राहत सामग्री लोड करते हुए देखा जा सकता है.