NDTV Khabar

तस्‍वीरें: बाढ़ से उबरने लगा है केरल...पर अभी मंजिल दूर है

Updated: 21 अगस्त, 2018 06:13 PM

100 सालों की सबसे बड़ी बाढ़ की मार झेल रहे केरल में बचाव का काम जारी है.

तस्‍वीरें: बाढ़ से उबरने लगा है केरल...पर अभी मंजिल दूर है

केरल में प्रभावित इलाक़ों में फंसे लोगों को निकालकर राहत शिविरों में ले जाया गया है. अब पूरा ज़ोर प्रभावित इलाक़ों में राहत पहुंचाने पर है.

तस्‍वीरें: बाढ़ से उबरने लगा है केरल...पर अभी मंजिल दूर है

NDRF, सेना, नेवी की टीमें राहत सामग्री और दवाइयां पहुंचाने में जुटी हैं. कई सरकारी और ग़ैर सरकारी संगठन भी दिन-रात राहत के काम में लगे हैं.

तस्‍वीरें: बाढ़ से उबरने लगा है केरल...पर अभी मंजिल दूर है

केरल सरकार का कहना है कि राज्य के 1,028,000 लोग में से अब लगभग 3,200 लोग राहत शिविर में रह रहे हैं.

तस्‍वीरें: बाढ़ से उबरने लगा है केरल...पर अभी मंजिल दूर है

केरल में बाढ़ की तबाही से अब तक करीब 350 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. राज्‍य सरकार की और से लोगों को खाना देने का काम जारी है.

तस्‍वीरें: बाढ़ से उबरने लगा है केरल...पर अभी मंजिल दूर है

केरल की मदद के लिए कई लोग आगे आए हैं. पूरे देश से राहत सामग्री और दान आ रहा है. यहां, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रभाखंड समिति के स्वयंसेवकों को अमृतसर में स्‍वर्ण मंदिर में केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए एक ट्रक पर राहत सामग्री लोड करते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com