विज्ञापन

जोया अख्‍तर के घर मिलने पहुंचे रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ...

एक्‍ट्रेस कैटरीना कैफ और रणबीर सिंह शुक्रवार को डायरेक्‍टर जोया अख्‍तर के घर नजर आए. इनके अलावा अभय देओल और एक्‍टर डिनो मोरियो भी इस पार्टी में नजर आए.

  • 'जग्‍गा जासूस' में नजर आने वाली कैटरीना इस पार्टी में समर कूल अंदाज में दिखीं.
  • अक्‍सर अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल होने वाले रणवीर सिंह फिर से उसी अनोखे अंदाज में नजर आए.
  • फेयरनैस क्रिम के प्रोडक्‍ट्स का प्रचार करने वाले सेलेब्रिटीज को निशाने पर लेने वाले अभय देओल काफी कूल अंदाज में दिखे.
  • एक्‍टर डिनो मोरिया ने यहां अपना लुक काफी केजुअल रखा.
  • इसी बीच एक्‍ट्रेस कंगना रनौत डिजाइनर निखिल थाम्‍पी, शिवान और नरेश के लिए रैंप पर चलती नजर आईं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com