विज्ञापन

करीना कपूर ने क्रिसमस से पहले दोस्‍तों साथ की क्रिसमस पार्टी

शनिवार को एक्‍ट्रेस अमृता अरोड़ा ने क्रिसमस से पहले ही क्रिसमस पार्टी सेलेब्रेट की और उनके इस जश्‍न में उनकी खास सहेली और हाल ही में मां बनी करीना कपूर खान और बहन मलाइका अरोड़ा भी शामिल थीं.

  • अमृता अरोड़ा के घर पर रखी गई इस पार्टी में करीना कपूर खान बिना मेकअप के भी काफी खूबसूरत दिख रही थीं. वहीं अमृता अरोड़ा की बहन मलाइका ने इस पार्टी के लिए सफेद रंग का ड्रेस पहना और अमृता रेड़ चेक शर्ट में नजर आ रही हैं.
  • करीना जल्‍द ही मां बनने वाली हैं और शायद वह क्रिसमस पार्टी मिस नहीं करना चाहती थी. इसलिए उनकी बेस्‍ट फ्रेंड ने उनके लिए क्रिसमस से पहले ही यह पार्टी रख ली.
  • पार्टी में जाते हुए जैसे ही मलाइका को मीडिया का कैमरा दिखा तो वह स्‍माइल देना नहीं भूलीं.
  • करीना कपूर भी कैमरे में कैद तो हुईं लेकिन शायद वह किसी और ही चिंता में थीं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com