लंदन में करण के साथ क्यों जश्न मना रहे हैं ये बॉलीवुड सितारे...
लंदन में करण के साथ क्यों जश्न मना रहे हैं ये बॉलीवुड़ सितारे...
-
फिल्म मेकर करण जोहर ने अपना 44वां जन्मदिन लंदन में बनाया। यहां वे अपनी आगामी फिल्म ए दिल है मुश्किल की शूटिंग कर रहे हैं। इस मौके पर शाहरुख खान, गौरी खान, आर्यन, अबराम, करीना कपूर भी मौजूद रहे। करण जौहर बुधवार को 44 साल के हो गए। यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर Karan Johar ने पोस्ट की।