विज्ञापन

लंदन में करण के साथ क्यों जश्‍न मना रहे हैं ये बॉलीवुड सितारे...

लंदन में करण के साथ क्यों जश्‍न मना रहे हैं ये बॉलीवुड़ सितारे...

  • फिल्‍म मेकर करण जोहर ने अपना 44वां जन्‍मदिन लंदन में बनाया। यहां वे अपनी आगामी फिल्‍म ए दिल है मुश्किल की शूटिंग कर रहे हैं। इस मौके पर शाहरुख खान, गौरी खान, आर्यन, अबराम, करीना कपूर भी मौजूद रहे। करण जौहर बुधवार को 44 साल के हो गए। यह तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर Karan Johar ने पोस्‍ट की।
  • करण के जन्‍मदिन के मौके पर मस्‍ती करते अबराम खान। यह तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर Karan Johar ने पोस्‍ट की।
  • करीना के साथ एक सेल्‍फी तो बनती है। यह तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर Karan Johar ने पोस्‍ट की।
  • इस मौके पर श्वेती बच्चन, नव्या नंदा भी मौजूद थे। यह तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर Karan Johar ने पोस्‍ट की।
  • सुपरस्टार्स की सेल्‍फी... क्‍या कहने। यह तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर Karan Johar ने पोस्‍ट की।
  • और ये है सैफीना संग करन की सेल्‍फी...यह तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर Karan Johar ने पोस्‍ट की।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com