विज्ञापन

मध्य प्रदेश में पटरी से उतरीं कामायनी और जनता एक्सप्रेस

मध्य प्रदेश में मंगलवार देर रात दो यात्री ट्रेनें पटरी से उतर गईं। मुंबई-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस के दस डिब्बे और जबलपुर मुंबई जनता एक्सप्रेस के पांच डिब्बे माचक नदी में गिर गए।

  • वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से फिलहाल 12 शव निकाले गए हैं।
  • कामायनी एक्सप्रेस जो कि मध्य प्रदेश के हरदा से गुजर रही थी, रात करीब 11.30 बजे पटरी से उतर गई।
  • कुछ ही समय बाद जनता एक्सप्रेस जो कि उलटी दिशा से आ रही थी, भी पटरी से उतर गई।
  • रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के हरदा के पास भारी बारिश की वजह से पटरियों को नुकसान पहुंचा था जिसकी वजह से ट्रेन पटरी से उतर गईं।
  • पश्चिम सेंट्रल रेलवे के पीआरओ पीयूष माथुर ने बताया कि करीब 25 यात्रियों को चोटें आई हैं।
  • बताया जा रहा है कि राहत कार्य के लिए कर्मी मौके पर पहुंच गए और करीब 300 लोगों को बचाया जा चुका है।
  • हरदा के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है और सभी पीड़ितों के लिए व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है।
  • दुर्घटनास्थल पर डॉक्टरों और बचाव कर्मियों को लेकर तीन ट्रेनें भेजी गई हैं।
  • ट्रेनों के पटरी से उतर जाने की वजह से ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ है और ट्रेनों को दूसरे रास्ते से भेजा जा रहा है।
  • सूत्रों का कहना है कि ट्रेनों को राजस्थान कोटा के रास्ते चलाया जा रहा है।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com