टूट गया पत्रकारिता जगत का ‘कमाल' का सितारा
उत्तर प्रदेश की राजनीति पर करीब से निगाह रखने वाले कमाल खान का शुक्रवार को निधन हो गया. कमाल खान लंबे समय से एनडीटीवी से जुड़े हुए थे और कल तक बतौर पत्रकार अपनी ड्यूटी निभा रहे थे, लेकिन आज वह हमारे साथ नहीं हैं.
-
NDTV की पत्रकारिता से पिछले तीन दशकों से जुड़े पत्रकार कमाल खान का शुक्रवार, 14 जनवरी को लखनऊ स्थित उनके निवास पर हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया. उनके अचानक चले जाने से पूरा NDTV परिवार और पत्रकारिता जगत इस क्षति से क्षुब्ध है. कमाल खान न सिर्फ पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों के प्रिय हैं, बल्कि आम लोग भी कमाल खान के फैन हैं.