विज्ञापन

क्या है JioAirFiber सर्विस और कैसे करती है काम? प्लान की कीमतों से लेकर उपलब्धता तक, जानें सब कुछ

io AirFiber सर्विस को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ-साथ कई पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म और टीवी चैनल का मुफ्त एक्सेस भी देगी।

  • Jio AirFiber सर्विस को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ-साथ कई पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म और टीवी चैनल का मुफ्त एक्सेस भी देगी। गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इस सर्विस को लॉन्‍च किया। शुरुआत में इसे 8 मेट्रो शहरों में शुरू किया जा रहा है और आने वाले समय में सर्विस को कई अन्य शहरों तक पहुंचाया जाएगा। JioAirFiber के लिए प्लान्स की घोषणा भी कर दी गई है, जो 599 रुपये (GST अलग से) से शुरू होते हैं। चलिए इस सर्विस और इसके प्लान्स के बारे में जानते हैं।
  • JioAirFiber की सर्विस दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलूरू, चेन्नई और पुणे में लाइव कर दी गई है। यह एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्यूशन है, जो होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस मुहैया कराएगा।
  • फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) एक प्रकार के वायरलेस कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली टर्म है, जो फाइबर ऑप्टिक केबल या कॉपर लाइन जैसे पारंपरिक वायर्ड कनेक्शन के बजाय वायरलेस तकनीक का उपयोग करके निश्चित स्थानों या बिल्डिंग तक हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस देता। इसका मतलब यह है कि FWA डिवाइस के जरिए ब्रॉडबैंड को किसी भी तार या इंस्टॉलेशन की आवश्यकता नहीं होती है। Jio AirFiber लास्ट माइल कनेक्टिविटी की मुश्किल को आसान बनाएगा। इस सर्विस के जरिए कंपनी 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रही है।
  • JioAirFiber में प्लान्स को दो कैटेगरी में बांटा गया है। पहला AirFiber है, जिसमें धीमी स्पीड वाले प्लान्स हैं और दूसरा AirFiber Max है, जिसमें हाई-स्पीड प्लान्स हैं। Jio AirFiber में पहला प्लान 599 रुपये (GST अलग से) का है, जिसमें 30Mbps की स्पीड मिलेगी 14 OTT ऐप्स के फ्री एक्सेस के साथ 550 से ज्यादा डिजिटल चैनल्स का एक्सेस मिलेगा। वहीं, अन्य दो प्लान 899 रुपये (GST अलग से) और 1,199 रुपये (GST अलग से) के हैं, जिनमें 100Mbps की स्पीड और 550 से ज्यादा डिजिटल चैनल्स का एक्सेस मिलेगा। दोनों में 14 OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा, लेकिन अधिक महंगे प्लान में Netflix, Amazon Prime और JioCinema Premium का एक्सेस भी मिलेगा।
  • कनेक्शन लगवाने के लिए कई तरीके हैं, जिनमें से पहला तरीका 60008-60008 नंबर पर मिस कॉल करना है, जिसके बाद आपके पास WhatsApp पर मैसेज आएगा और आप आगे की प्रक्रिया वहां पूरी कर सकते हैं। दूसरा तरीका www.jio.com पर फॉर्म भरके और जमा कराने का है या नजदीकी स्टोर पर संपर्क करने का है। भले ही यूजर ऊपर बताए 8 शहरों में रह रहे हों, लेकिन कनेक्शन की योग्यता यूजर के क्षेत्र या उसके बिल्डिंग तक JioAirFiber सर्विस की पहुंच पर निर्भर करती है।
  • Jio के अनुसार, AirFiber सर्विस में 550 से ज्यादा डिजिटल TV चैनल के साथ-साथ 16 से ज्यादा OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, इसमें एक हाई-स्पीड इंटरनेट वाला ब्रॉडबैंड कनेक्शन मिलेगा। तीसरा इसमें Cloud PC सर्विस, सिक्योरिटी और सर्वेलेंस सर्विस, IOT सर्विस और होम नेटवर्किंग जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे। इतना ही नहीं, इस सर्विस के साथ बिना किसी एक्स्ट्रा फीस के WiFi राउटर, 4k स्मार्ट Set Top Box और वॉयस-एक्टिव रिमोट भी मिलेगा।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com