होमफोटोITBP के जवानों ने 75 शिखरों पर तिरंगा फहराकर बनाया अनूठा रिकॉर्ड
ITBP के जवानों ने 75 शिखरों पर तिरंगा फहराकर बनाया अनूठा रिकॉर्ड
भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर सीमा की रक्षा करने वाले पर्वतीय प्रशिक्षित बल भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) द्वारा एक 'अमृतरोहण' शिखर मिशन का आयोजन किया गया.
ITBP ने भारत-चीन सीमा पर अपनी 75 सीमा चौकियों (BOPs) के पास 75 चोटियों को चिह्नित किया है. इनमें से 33 चोटियां लद्दाख में, 16 चोटियां उत्तराखंड में, 11 चोटियां सिक्किम में, 10 चोटियां हिमाचल प्रदेश में और 05 चोटियां अरुणाचल प्रदेश में स्थित हैं.
यह रिले एलआरपी 1 अगस्त, 2022 को लद्दाख के काराकोरम दर्रे से शुरू हुई और लगभग 7,575 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली 75 दिनों की यह यात्रा पूरी करने के बाद 14 अक्टूबर, 2022 को अरुणाचल प्रदेश के जेलेप ला में समाप्त हुई.