विज्ञापन

इज़रायल- गाजा युद्ध: बढ़ता जा रहा है मौत का आंकड़ा, 1000 से अधिक इज़रायली, करीब 900 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत

इज़रायल- गाजा पांचवां दिन है. ग़ाज़ा-इज़रायली बॉर्डर पर शनिवार को जब हमास ने हमला किया तो उस दौरान वहां एक म्यूज़िक फ़ेस्टिवल चल रहा था. लोग मस्ती में झूम रहे थे कि अचानक रॉकेट हमला शुरू हो गया. इससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. लोग बदहवाश इधर-उधर भागते दिखे.

  • इज़रायल ने दावा किया है कि ग़ाज़ा पट्टी की सभी सीमा पर फिर से इज़रायली सेना का कब्जा हो गया है. इज़रायल- ग़ाज़ा युद्ध अब और गंभीर होता जा रहा है. अब तक दोनों तरफ से क़रीब 2000 लोगों की मौत हो गई है. फोटो: एएफपी
  • जबकि इज़रायल का दावा है कि उसने इज़रायल में घुसे 1500 हमास आतंकियों को ढेर कर दिया है. फोटो: एएफपी
  • युद्ध के पांचवें दिन हमास की तरफ से बातचीत का प्रस्ताव रखा जा रहा है, लेकिन इज़रायल ग़ाज़ा पर पूर्ण क़ब्ज़े की तैयारी में है. फोटो: एएफपी
  • इज़रायली वायु सेना लगातार ग़ाज़ा में आतंकी ठिकानों पर बमबारी कर रही है तो सेना ग़ाज़ा पर ज़मीनी हमले के लिए तैयार है. फोटो: एएफपी
  • जवाब में हमास की तरफ से भी लगातार रॉकेट दागे जा रहे हैं. ऐसा ही एक हमला ऐस्केलॉन शहर के होटल पर हुआ जहां NDTV की टीम रुकी हुई थी. फोटो: एएफपी
  • युद्ध को लेकर अमेरिका, भारत, फ्रांस, ब्रिटेन जैसे कई देश पूरी तरह से इज़रायल के साथ खड़े हैं तो रूस समेत कुछ देश ख़राब होते हालात के लिए अमेरिका को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं. फोटो: एएफपी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com